एक मामला सामने आया है जिसमें फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लाउंज में सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा।
– एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने महिला कांस्टेबल को तुरंत हिरासत में ले लिया, महिला कांस्टेबल ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी कहा था, इसी बात को लेकर महिला कांस्टेबल नाराज थी।
– किसानों पर कंगना के बयान से आहत सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कहा- जब मेरी मां किसान आंदोलन में धरने पर बैठी थीं, तब इस अभिनेत्री ने वहां बैठी महिलाओं पर आरोप लगाया था कि महिलाएं 100-100 रुपये लेकर बैठी हैं। वह कंगना को इसका जवाब देना चाहती थी।
– महिला कांस्टेबल पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है और किसान नेता शेर सिंह मल्हीवाल की बहन है।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। स्थानीय थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही पूरे मामले की अलग से विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।