मांढ़ण थाना क्षेत्र के काठुवास टोल प्लाजा पर मासिक बंधी की मांग को लेकर वारदात को दिया था अन्जाम
घटना के बाद से चल रहे थे फरार, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर, देशी कट्टा, लोहे का पाईप व लकडिय़ा की बरामद
जिले के मांढ़ण थाना क्षेत्र स्थित काठुवास टोल प्लाजा पर विगत 30 मई को मासिक बंधी मांगे जाने को लेकर टोलकर्मियों से मारपीट व टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ के दो अभियुक्तों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
एसपी वंदिता राणा ने जानकारी देते हुये बताया कि 31 मई को टोल प्लाजा प्रबंधक नरेश चंद राजपूत ने मांढ़ण थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया था कि 30 मई की रात्रि को करीब 11.50 बजे काठुवास टोल पर रेवाड़ी की तरफ से दो गाड़ी क्रमश: बोलेरो कैम्पर एवं वर्ना कार आई।
जिसमें से करीब 7-8 आदमी उतरे। कैम्पर को टोनी मनेठी, हरियाणा व वर्ना को जीतू सुजापुर चला रहा था। सभी ने उतरकर एक साथ बूथों पर लोहे की लाड व डण्डो से तोडफ़ोड़ कर दी। हमले में एक कर्मचारी हिमांशु सैनी घायल हो गया।
हमलावर जीतू सुजापुर व टोनी मनेठी ने बंदूक दिखाते हुये दो लाख रूपये प्रतिमाह बंधी दिये जाने की बात कही। साथ ही कहा कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, प्रशासन हमारे साथ है, जहां जाना है चले जाओ। दोनों हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के है, इसके अलावा अन्य हमलावरों को टोलकर्मी नहीं जानते थे। घटना के दौरान टोल कर्मचारी भी डर के मारे इधर-उधर हो गये। जिससे गाडिय़ों के फ्री निकलने के कारण करीब डेढ़ लाख रूपयों का नुकसान हुआ।
इस सम्बंध में एसएचओ बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने हमला कारित करने वाले दोनों अभियुक्त क्रमश: नीरज (28) पुत्र माडुराम यादव व अंकित (21) पुत्र प्रदीप कुमार यादव दोनों निवासी ग्राम सूरानी, थाना सदर नारनौल, महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही अभियुक्तों के पास से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर, देशी कट्टा, लौहे का पाईप व बास की लकड़ी आदि बरामद किये है। प्रकरण में मुल्जिमों से पुछताछ की जाकर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। मुल्जिमों की गिरफ्तारी में साईबर सैल हैड कानि. संदीप की महत्वपूर्ण भुमिका रही।