संत बिहारी दास क्रिकेट प्रतियोगिता माजरी कलां का फाइनल मुकाबला नीमराना क्रिकेट टीम व संत बिहारी दास क्रिकेट टीम माजरी कलां के बीच हुआ। संत बिहारी दास क्रिकेट टीम कप्तान यशपाल यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 57 रन बनाए।
निर्धारित स्कोर का पीछा करते हुए नीमराना क्रिकेट टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ दा मैच नीमराना क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिलर रहें। वहीं संत बिहारी दास क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मयंक द्वारा हैट्रिक बनाने पर छोटेलाल डीपी के द्वारा पारितोषिक ईनाम दिया गया।
विजेता नीमराना क्रिकेट टीम कप्तान चील्लू व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मालार्पण कर विजेता टीम को 71 सौ रूपए व ट्राफी व उपविजेता टीम को 41सौ रूपए व ट्राफी से संत बिहारी दास क्रिकेट कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
मैच कामेंट्रर नीरज यादव व स्कोरर कृष्ण, सन्नी, कृष्ण, गिरवर, यशपाल, धीरज, राजेश को सम्मानित किया गया। संत बिहारी दास क्रिकेट कमेटी के द्वारा आश्रम संत बिहारी में 21 पेड़ पौधों की राशि भेंट की।
#बहरोड़;- नेशनल हाइवे पर रात को सड़क किनारे खड़े वाहनों से लगातार डीजल चोरी की घटना आ रही सामने, डीजल चोरी की घटना से वाहन मालिक हो रहे परेशान, पिछले कुछ माह से वाहनों से डीजल चोरी की घटना बढ़ रही, वही चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर, जिससे वाहन चालकों व मालिकों में बना हुआ है भय, साथ ही हाइवे पुलिस गश्त की खुल रही पोल…
#नायसराणा बहरोड़ में जमीनी विवाद में अधेड़ का मर्डर
बीती रात हुआ 2 पक्षों में झगड़ा, घर के अंदर घुसकर ओमप्रकाश ओर परिवार पर किया हमला, सिर में चोट लगने से ओमप्रकाश की हुई मौत, पुलिस ने हत्या में शामिल 3 लोगों को किया डिटेन, नीमराना एएसपी शालिनी राज, कोतवाली थानाधिकारी महेश तिवाड़ी, मांढण थानाधिकारी बाबूलाल, पनियाला थानाधिकारी मोहरसिंह मौजूद..
#नीमराणा के परतापुर निवासी खुशबू यादव पुत्री शिशिर यादव ने राठ क्षेत्र का मान बढ़ाते हुए 19th नेशनल यूथ एथलीट चैंपियनशिप 2024 में 3 हजार मीटर वॉक रेस में 13 मिनट 35 सेकंड 58 माइक्रोसेकंड में स्थापित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
#नीमराणा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कल से
प्राविधिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षाएं 18 जून से दो पारी में प्रारंभ हो रही है। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नीमराना प्रधानाचार्य अर्चना मेहरा ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार प्रथम पारी में 10 बजे तथा द्वितीय पारी में 2 बजे बाद विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र प्रवेश नही दिया जा सकेगा।
उन्होंने परामर्श दिया कि सभी विद्यार्थी स्वयं को गर्मी के प्रकोप से बचाते हुए अपनी पारी में आधा घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंचे। समस्त संस्थान परिवार के स्टाफ सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी।
#शाहजहांपुर। अवैध खनन : बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्राली जब्त, चालक गिरफ्तार
स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार दोपहर को अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी पुखराज मीणा ने बताया कि, नेशनल हाईवे 48 से होकर अवैध खनन सामग्री ले जाने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करते हुए रविवार को टोल प्लाजा के समीप ढोढांकरी मोड पर 12 टन वजन बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। इसके साथ ही नीम का थाना सदर थाने के सिरोही गांव निवासी और हाल निवासी नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के मारुड़ा के रतन नायक (23) पुत्र रामचंद्र नायक को अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार किया है।
तिजारा, इसरोदा गाजे बाजे एवम जयकारों के साथ निकाली गई कलश यात्रा
भिवाड़ी। क्षेत्र के गांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले श्री साईं जी महाराज के उत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में रविवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए मंदिर पर जाकर समापन किया गया।
महिलाओं ने अपने-अपने सिरों पर सजे हुए कलश धारण करके चल रही थी, तो वहीं बच्चे हाथों में झंडा लेकर जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। मंदिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्रह जून को प्रात हवन, यज्ञ, रागनी कंपटीशन एवं देसी घी का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी भक्त लोगों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। इस अवसर पर मंदिर कार्यकारिणी के अलावा सैकड़ो महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।