अब!! बहरोड़ की सभी खबरें गूगल पर देखें।

#बहरोड़ में रेहड़ियों से अब वसूली नही होगी, कल से कोई भी रेहड़ी वाला किसी भी ठेकेदार को नहीं दे पर्ची के पैसे"- मोहित यादव भाजपा नेता, बहरोड़

#बहरोड़ में रेहड़ियों से अब वसूली नही होगी, कल से कोई भी रेहड़ी वाला किसी भी ठेकेदार को नहीं दे पर्ची के पैसे”

बहरोड़_विधानसभा_क्षेत्र के रेहड़ी पटरी एसोसिएशन द्वारा बुलाए जाने पर रेहड़ी पटरी वाले भाइयों से मिलने पहुंचा। उनकी समस्याएँ सुनी। यह भी जाना की किस तरह पूर्व विधायक और उसके साथियों द्वारा इन्हें मौजूदा सरकार व प्रशासन के खिलाफ़ भड़काया जा रहा है। भाइयों ने नगर परिषद को रु.40 का टैक्स देने में असमर्थता जताई। जिसका सम्मान करते हुए मैंने बहरोड़ विधायक Dr Jaswant Singh Yadav जी व उच्च अधिकारियों से बात करके इस कर वसूली को बंद करवाने का आश्वासन दिया। –– मोहित यादव भाजपा नेता, बहरोड़

#राजस्थान के #पाली जिले की दो लड़कियों में हुआ प्यार…

दोनों लड़कियां जैतपुर थाने पहुंचकर रविवार को पुलिस के समक्ष समलैंगिक विवाह करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश कर अनुमति मांगी। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन युवतियां नहीं मानी। इस पर पुलिस ने दोनों युवतियों को पाली सखी सेंटर भेजा। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों युवतियों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है। दोनों समलैंगिक विवाह के लिए राजी है। काफी समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर युवतियों को सखी सेंटर समझाइश के लिए भेजा।

लड़कियों के थाने आने पर पुलिस ने उनके घरवालों को सूचना दी। जिस पर दोनों लड़कियों के घरवाले भी थाने पहुंचे और अपनी-अपनी बेटी को खूब समझाया। परिजनों का कहना है कि इस कदम से उनकी समाज में बदनामी होगी। पुलिस ने भी लड़कियों से काफी समझाइश की। लेकिन, दोनों ने साफ कह दिया कि शादी को करके ही रहेंगे। इसके बाद पुलिस ने काउंसिलिंग के लिए दोनों को सखी सेंटर भिजवा दिया।

अक्सर घंटों साथ रहती थी दोनों लड़की

जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दो लड़कियों के बीच दोस्ती थी। 20 साल की लड़की अक्सर अपने पड़ोस में रहने वाली 25 साल की सहेली के घर पर जाती रहती थी। घरवालों की मानें तो दो कई घंटे तक साथ में रहती थी। इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन, घरवालों को भनक तक नहीं लगी। लेकिन, अब दोनों के परिजन टेंशन में आ गए है।

#बहरोड़– लक्सीवास के पास शराब से भरा मिनी ट्रक सड़क किनारे जा पलटा

नारनौल स्टेट हाईवे 114 पर रात 11 बजे गांव लक्सीवास के पास शराब से भरा मिनी ट्रक सड़क किनारे जा पलटा। जिससे शराब से भरे हुए कार्टन खेत में फैल गए। हादसे में मिनी ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटे आई हैं।

मिनी ट्रक ड्राइवर महावीर प्रसाद ने बताया कि वह बहरोड़ के गांव शिमला श्यामपुर स्थित ग्लोबस स्प्रीट फैक्ट्री से 925 कार्टन देसी शराब के भरकर हनुमानगढ़ जिले के नोहर जा रहा था। गांव लक्सीवास के पास साइड से अचानक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here